चेहरे के दाग-धब्बों से लेकर मस्सों को भी जड़ से खत्म कर देगा प्याज, जानें इस्तेमाल करने की विधि

हेल्थ डेस्क: मेडिकल साइंस की बात करें तो प्याज में विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर प्याज में एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को तमाम परेशानियों से दूर रखने में मदद करते हैं। इससे त्वचा में निखार बना रहता हैं तथा त्वचा संबंधित कोई परेशानी नहीं होती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उस विधि के बारे में जिस विधि से प्याज का इस्तेमाल करते हैं तो इससे चेहरे के दाग-धब्बों से लेकर मस्से तक समाप्त हो जाएंगे। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .आप सबसे पहले प्याज का रस निकालकर अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद 15-20 मिनट के लिए इसे छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें। कुछ दिन तक ऐसा करें। आपको इसका असर साफ दिखने लगेगा। दिन पर दिन आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी तथा त्वचा की सारी परेशानी दूर हो जाएगी। 

2 .चेहरे पर मौजूद मस्सों को दूर करने में भी प्याज फायदेमंद है। ताजा तुलसी के पत्तों में प्याज का पेस्ट मिलाकर मस्से के ऊपर तीन घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर पानी से साफ करें। कुछ दिनों बाद आपको मस्सों से छुटकारा मिल जाएगा।

3 .अगर आप मुंहासों से परेशान हैं तो प्याज के रस में जैतून का तेल मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब इसे मुंहासों के ऊपर नियमित रूप से लगाए। देखते ही देखते आपके पिंपल दूर हो जाएंगे। साथ ही साथ आपके चेहरे पर चमक बनी रहेगी। 

0 comments:

Post a Comment