डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से कपल शादी के तुरंत बाद हनीमून पर जाते हैं ताकि वो एक दूसरे को अच्छी तरह से पहचान लें। लेकिन कपल के मन में इस बात की चिंता बनी रहती हैं की उनके लिए कौन सा जगह बेहतर रहेगा। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे जगह के बारे में जो जगह हनीमून के लिए सबसे बेस्ट हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से।
उदयपुर :
उदयपुर की सैर हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। अगर आप अपनी पार्टनर को लक्जरी एहसास कराना चाहते हैं तो उदयपुर में शाही किले का रुख करें। यहां आप अपने पार्टनर के साथ प्यार और रोमांस को भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं।
मुन्नार, केरल :
केरल का मुन्नार हिल स्टेशन हनीमून पर जाने के लिए सबसे ज्यादा मशहूर जगह है। यहां पर देखने के लिए नेशनल पार्क, चाय के बागानों की सैर, सुंदर नजारों में फोटोग्राफी, ट्रैकिंग और ट्रीहाउस में ठहरने का लुत्फ उठा सकते हैं। ये हनीमून के लिए बेस्ट जगह हैं।
जैसलमेर, राजस्थान :
लव पार्टनर के साथ हनीमून के लिए किसी यादगार डेस्टिनेशन की तलाश कर रहें हैं तो जैसलमेर बिल्कुल सही जगह है। कैंडिल लाइट डिनर के बीच फॉल्क डांस देखने का मजा ले सकते हैं। यह जगह नए कपल को बहुत पसंद आता हैं।
अंडमान और निकोबार :
हनीमून के लिए शांत और एकांत जगह इससे अच्छा कहीं नहीं मिलेगा। अंडमान के खूबसूरत बीच बेहद आकर्षक हैं। अंडमान हनीमून पर जाने के लिए सबसे मशहूर जगहों में से एक है। हैवलॉक बीच, ऐलीफेंट बीच, सेलुलर बीच के साथ ही और भी बहुत कुछ है यहां पर देखने के लिए।
कोवलम,केरल :
केरल का कोवलम भी हनीमून के लिए बेहद मशहूर डेस्टिनेशन में से एक है। यहां पर बने बहुत सारे बीच नए कपल को आकर्षित करते हैं। इसलिए आप हनीमून के लिए यहां जा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment