धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो लोहे की अंगूठी इंसान के लिए बहुत लाभकारी साबित होता हैं। इससे इंसान के ग्रह चक्र सही रहते हैं तथा उनके जीवन में सकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बना रहता हैं। इससे जीवन में आने वाली सभी परेशानी दूर हो जाती हैं। आज इसी विषय में ज्योतिष शास्त्र के द्वारा जानने की कोशिश करेंगे कुछ तरीकों के बारे में जिस तरीकों से अगर आप लोहे की अंगूठी पहनते हैं तो इससे आपके जीवन में पैसों की कमी नहीं होगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .शास्त्रों के अनुसार आप घोड़े की नाल के अंगूठी पहने। ये आपको शनि के दुष्प्रभावो और बुरी आत्माओ से बचाएगा। इसलिए इसे शनि का छल्ला कहा गया है । इसे दाहिने हाथ की माध्यम अंगुली में धारण किया जाता है क्योंकि इसी उंगली के नीचे शनि पर्वत होता है। जो व्यक्ति इसे धारण करता है उसके जीवन में सुख संपत्ति और समृद्धि आती है तथा जीवन में पैसों की कमी नहीं होती हैं।
2 .आपको बता दें की शनिदेव के अशुभ प्रभावों की शांति हेतु लोहा का अंगूठी पहना जाता है। किन्तु यह लौह मुद्रिका सामान्य लोहे की नहीं बनाई जाती। काले घोडे की नाल, जो नाल खुद ही घोडे के पैरों से निकल गयी हो, उस नाल को शनिवार को सिद्ध योग में प्राप्त कर उपयोग करना चाहिए।
3 .आप इस अंगूठी को शनिवार के दिन धारण करें। इससे आपके जीवन में सुख, शांति और प्यार आएगा। साथ ही साथ आपको कष्टों से भी मुक्ति मिलेगी।
4 .लोहे की अंगूठी शनि की साढ़ेसाती को दूर करने के लिए कारगार मानी जाती हैं। अगर आपकी कुंडली में शनि भारी हैं तो आप काले घोडे की नाल से बनाई गयी अंगूठी को धारण कर सकते हैं। ये आपके दैनिक जीवन के लिए बेहतर रहेगा।
0 comments:
Post a Comment