घर पर ही यौन शक्ति वर्धक औषधी कैसे बनाये

हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान के अनुसार आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो बाजार से यौन शक्ति वर्धक औषधी खरीदने में शर्माते हैं और वो खरीद नहीं पाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे उपाय के बारे में जिस उपाय की सहायता से आप अपने घर पर ही यौन शक्ति वर्धक औषधी बना सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
सामग्री :

शतावर की जड़ का चूर्ण 250 ग्राम
प्याज का रस 10  ग्राम, 
गाय का घी 20 ग्राम 
शहद 10 ग्राम 
कसौंदी 10 ग्राम 
शिलाजीत 10 ग्राम 
शिरीष के बीजों का 2 ग्राम
पीपल का बीज 5 ग्राम 
मिश्री 20 ग्राम 
आंवला 10 ग्राम 

बनाने की विधि :
आप इन सभी समाग्री को एक मिक्सी में डाल का अच्छी तरह से पीस लें। जब ये पूरी तरह से पीस जाएँ तो इसे छोटी छोटी गोली जैसा बना लें और फिर इसे धूप में सूखा लें। याद रखें धूप में एक घंटा से ज्यादा ना रखें। आपकी यौन शक्ति वर्धक औषधी तैयार हो गयी हैं। आप गर्म दूध या गर्म पानी के साथ प्रतिदिन एक गोली का सेवन करें। 

अगर आप पहले से किसी प्रकार के दवा का सेवन करते हैं तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें लें। 

इसके फायदें। 
इसके सेवन से आपकी यौन शक्ति में वृद्धि होगी और आप लंबे समय तक संबंध बनाने में सफल रहेंगे। 

इससे शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही साथ आपका शरीर स्वस्थ और सेहतमंद रहेगा। 

वीर्य के पतलेपन से भी छुटकारा मिलेगा। 

0 comments:

Post a Comment