बिहार में 10 हजार पदों पर होगी भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी करने की चाहत रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए बिहार में सरकारी नौकरियों की लाइन लगने वाली है। लगभग 10 हजार विभिन्न पदों पर बहाली होगी। पंचायती राज विभाग में 8386 कार्यपालक सहायक संविदा पर रखे जाएंगे। इसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है। 
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई पदों के सृजन को मंजूरी दी गई। इनमें निम्न पद शामिल हैं- बिहार पंचायत सेवा का पुर्नगठन किया गया है जिसमें 303 पदों का सृजन किया गया है।
 समाज कल्याण विभाग में 1465 पदों का सृजन किया गया है।
बिहार के 36 सदर अस्पताल में ऑडियो ग्राफर और स्पीच पैथोलॉजिस्ट के 72 पदों के सृजन पर बिहार कैबिनेट की मुहर।
पीएमसीएच के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग में 39 पदों की मंजूरी। 

साथ ही साथ राज्य की हर ग्राम पंचायत में एक और कार्यपालक सहायक संविदा पर नियुक्त करने का प्रस्ताव है। पंचायती राज विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। विभाग मंजूरी के लिए शीघ्र ही कैबिनेट में प्रस्ताव भेजेगा। मंजूरी मिलते ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment