1 बार इस फूल को खा लें, जिंदगी भर नहीं होगी बवासीर(पाइल्स)

हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान की बात करें तो बवासीर(पाइल्स) की बीमारी कब्ज के कारण उत्पन होती हैं। जिससे इंसान को शौच के दौरान तेज दर्द और जलन का सामना करना पड़ता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे फूल के बारे में जिस फूल को अगर आप खा लेते हैं तो इससे  जिंदगी में कभी भी बवासीर की समस्या नहीं होगी। साथ ही साथ आपका शरीर भी सेहतमंद रहेगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
सहजन का फूल। 
आयुर्वेद के अनुसार सहजन के फूल को कई बीमारियों का काम माना जाता हैं। इसके सेवन करने से पेट में कब्ज की समस्या नहीं होती हैं और इंसान का डाइजेशन सिस्टम सही तरीकों से कार्य करता हैं। जिससे बवासीर की समस्या समाप्त हो जाती हैं। साथ ही साथ इसके सेवन करने से जिंदगी में बवासीर कभी भी नहीं होता हैं। ये इंसान के लिए सबसे फायदेमंद औषधि हैं। 

आयुर्वेदिक वैज्ञानिकों की मानें तो इसमें फाइबर के साथ साथ एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट के भी गुण होते हैं जो शरीर में होने वाले किसी भी संक्रमण को तुरंत दूर कर सकते हैं। इससे इंसान की सेहत अच्छी रहती हैं और बवासीर के कारण होने वाले तेज दर्द और जलन से भी छुटकारा मिल जाता हैं। इससे पेट साफ रहता हैं और बवासीर जड़ से खत्म हो जाती हैं। 

सेवन करने की विधि। 
अगर आप बवासीर के मरीज हैं तो आप सजहन के ताजा फूल को पीसकर उसका जूस बना लें और रोजाना उसका सेवन करें। इससे बवासीर की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी। 

आप सहजन के फूल की सब्जी बनाकर भी उसका सेवन कर सकते हैं। ये हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित होगा। 
अगर आप खूनी बवासीर की समस्या से ग्रसित हैं तो आप सहजन के फूल को देशी घी में भून कर रोजाना उसका सेवन करें। आपकी ये परेशानी दूर हो जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment