कोरोना से संक्रमित होने पर इन 3 अंगों को होता है नुकसान, रखें ध्यान

आज के वर्तमान समय में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे धीरे पूरी दुनिया में फैलता जा रहा हैं। जो इंसान के लिए एक चिंता का विषय हैं। इसके बारे में लोगों को सही जानकारी होनी चाहिए ताकि लोग खुद का ख्याल रख सके। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन अंगों के बारे में जिन अंगों को कोरोना से संक्रमित होने पर सबसे ज्यादा नुकसान होता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में ज्यादातर के फेफड़े खराब हो जाते हैं। फ्लू की ही तरह कोरोना भी सांस से संबंधित बीमारी है। इससे फेफड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता हैं और फेफड़ों की कार्य प्रणाली अचानक से खराब हो जाती हैं।

2 .विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, कोरोना मरीज के फेफड़ों में छेद कर देता है। इससे ब्रेन को सही मात्रा में ऑक्सीजन और ब्लड नहीं मिल पाता हैं। इससे ब्रेन को भी नुकसान पहुंचता और सोचने समझने की शक्ति भी प्रभावित होने लगती हैं।

3 .कोरोना से संक्रमित मरीजों का ह्रदय गति कमने लगती हैं। इससे ह्रदय को भी नुकसान पहुंचता हैं। ज्यादातर मौतें ह्रदय में ऑक्सीजन के नहीं पहुंचने और सांस रुकने से होती है। इसलिए सभी व्यक्ति को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए और शरीर में किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment