न्यूज डेस्क: अगर आप भूतों की दुनिया, अलौकिक या अप्राकृतिक रूप से रहस्यमयी दुनिया की हैरतअंगेज बातों को जानने को लेकर उत्सुक हैं तो अब आप बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 'भूत विद्या' या 'साइंस ऑफ पैरानॉर्मल' का अध्ययन कर सकते हैं। इसके लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर रहा है।
आपको बता दें की भूत विद्या में मनोचिकित्सा संबंधी विकारों और असामान्य कारणों से होने वाली असामान्य मनोवैज्ञानिक स्थितियों के इलाज के लिए उपचार और मनोचिकित्सा के बारे में सिखाया जाएगा, जिसे कई लोग भूत की वजह से होना मानते हैं।
'भूत' के कारण होने वाले मानसिक विकारों और बीमारियों का उपचार बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) और बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) डिग्री धारकों को सिखाया जाएगा ताकि लोगों को इसके बहम से बचाया जा सके।
बीएचयू में आयुर्वेद संकाय, भूत विद्या की एक अलग इकाई बनाने और विषय पर एक सर्टिफिकेट कोर्स डिजाइन करने वाला देश का पहला संकाय है।

0 comments:
Post a Comment