Bihar B.Ed 2020: दाखिला के नियम बदले, जानें पूरी डिटेल्स

न्यूज डेस्क: बिहार बीएड में दाखिला लेने वाले लोगों के लिए एक नई खबर आयी हैं। बिहार के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए नियम में संशोधन किया गया है। कॉमर्स से स्नातक करने वाले छात्र-छात्राएं भी बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब तक बीएड कोर्स में कॉमर्स से स्नातक करने वाले छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जाता था।  
आपको बता दें की अभी बिहार में बीएड की दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही हैं। इस बार ललित नारायण मिथिला विवि, दरभंगा को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने की जिम्मेवारी दी गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर होने वाले दाखिले में दस प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। पिछली बार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को दाखिले में दस प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ नहीं मिल सका था। 

इस बार 36,400 में प्रवेश परीक्षा में तीन गुना सफल छात्रों को काउंसिलिंग में बुलाने का बैरियर हटा दिया गया है। अब इससे ज्यादा छात्रों को बुलाया जाएगा। राजभवन द्वारा बनाई गई नियमावली के अनुसार परीक्षा में सामान्य श्रेणी के छात्रों को क्वालिफाई के लिए 35 प्रतिशत व अन्य वर्गों के परीक्षार्थियों के लिए 30% अंक प्रवेश परीक्षा में क्वालिफाइंग रखा गया है। अगर आप बीएड में दाखिला चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन करें। 

0 comments:

Post a Comment