मच्छर के काटने से क्यों होती है खुजली, जानें लें नहीं तो हो जाएगी देर

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में मच्छरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जो एक चिंता का विषय हैं। क्यों की मच्छरों के कारण आज के समय में कई तरह की जानलेवा बीमारियां भी जन्म ले रही हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की मच्छरों के काटने पर खुजली क्यों होती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .आपको बता दें की मादा मच्छर शरीर से खून चूसने के लिए अपना बारीक डंक शरीर में चुभती हैं। मनुष्य के शरीर में खून का थक्का बहुत जल्दी बनने की वजह से खून चूसते समय शरीर में एक विशेष तरह का जहरीला रसायन मिला देती है। इस वजह से मच्छर को खून चूसने में परेशानी नहीं होती। जहरीला रसायन जब शरीर में पहुंचता है उसी वजह से व्यक्ति को खुजली होने लगती है।

2 .मेडिकल साइंस के अनुसार मच्छर अपने डंक की मदद से जिस प्रोटीन को शरीर में प्रवेश करवाते हैं उसके साइडइफेक्ट से बचने में रोग प्रतिरोधक क्षमता व्यक्ति की मदद करती है। इस रोग प्रतिरोधक क्षमता को हिस्टामिन के नाम से जाना जाता है जो एक कंपाउंड रिलीज करती है। यह कंपाउंड शरीर के अंदर मौजूद व्हाइट ब्लड सेल्स को प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचाकर उस प्रोटीन से लड़ने में मदद करता है। हिस्टामिन नाम के इस कंपाउंड की वजह से भी व्यक्ति को खुजली और सूजन महसूस होती है। अगर किसी व्यक्ति को ज्यादा परेशानी होती हैं तो उसे नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए और डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। 

3 .आपको बता दें की मच्छर के काटने पर शरीर की वो जगह बेहद संवेदनशील हो जाती है और बार-बार खुजली करने से वहाँ की त्वचा पर सूजन या इंफेक्शन होने का खतरा भी रहता है। इससे शरीर में कई तरह की परेशानियां भी जन्म ले सकती हैं। 

0 comments:

Post a Comment