हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान की बात करें तो एक सफल वैवाहिक जीवन में पुरुष अपने पत्नी को संतुष्टि जरूर दें। इससे दोनों के बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा तथा रिश्तों में कभी भी कड़वाहट नहीं आएगी। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे औषधि के बारे जिस औषधि से पुरुषों में जोश और स्टैमिना बना रहेगा तथा पुरुष अपने पत्नी को संतुष्ट करने में भी सफल रहेंगे। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
इस औषधि से बना रहेगा स्टैमिना और जोश।
1 .शुद्ध अश्वगंधा 35 ग्राम।
2 .शुद्ध मूसली 35 ग्राम।
3 .गाजर पाउडर 20 ग्राम।
4 .शुद्ध स्वर्ण भस्म 10 ग्राम।
5 .शुद्ध देशी शहद 30 ग्राम।
आप इन सभी सामग्री को पंसारी के दूकान से खरीद लें। फिर इसे एक साथ मिलाकर इसे मिक्सी में पीस लें। शहद की वजह से ये एक गिला लेप की तरह तैयार हो जाएगा। फिर इसे छोटी छोटी गोली बना कर इसे कुछ देर धूप में सूखा लें। आपकी ये औषधि तैयार हो जाएगी।
सेवन करने की विधि और इसके फायदे।
1 .अगर आप स्टैमिना बढ़ाकर अपने पत्नी को संतुष्ट करना चाहते हैं तो रोजाना रात के समय एक गोली का सेवन एक गिलास गर्म दूध के साथ करें। इससे शरीर में स्टैमिना और जोश दोनों बना रहेगा।
2 .रोजाना इसका सेवन करते हैं तो इससे शीघ्रपतन और नामर्दी की परेशानी नहीं होगी। साथ ही साथ प्राइवेट पार्ट में ब्लड का सर्कुलेशन तेजी के साथ होगा। जिससे इरेक्शन संबंधित दिक्कत नहीं होगी।
3 .इस औषधि के सेवन करने से बांझपन से भी छुटकारा मिल जाएगा और पुरुष जल्दी पिता बन सकेंगे। यह औषधि स्पर्म काउंट की समस्या को भी ठीक करता हैं।

0 comments:
Post a Comment