पुलिस विभाग में हेड कान्सटेबल के पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन

न्यूज डेस्क: अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो तो आपको बता दें की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीधी भर्ती परीक्षा – 2020 के माध्यम से बीएसएफ वाटर विंग में एसआई (मास्टर), एसआई (इंजिन ड्राइवर), एसआई (वर्कशॉप), एचसी (मास्टर), एचसी (इंजिन ड्राइवर), एचसी (वर्कशॉप) और सीटी (क्रू) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मार्च 2020 

कैसे करें आवेदन। 
योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट, rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या। 
317 एसआई, हेड कान्सटेबल और अन्य पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की गयी हैं। 

एसआई (मास्टर) – 05 पद

एसआई (इंजिन ड्राइवर) – 09 पद

एसआई (वर्कशॉप) – 03 पद

एचसी (मास्टर) – 56 पद

एचसी (इंजिन ड्राइवर) – 68 पद

एचसी (वर्कशॉप) – 16 पद

सीटी (क्रू) – 160 पद

योग्यता। 
एसआई पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए। 

एसआई (वर्कशॉप) के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री या मेकेनिकल या सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। 

हेड कॉन्सटेबल पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित ट्रेड का प्रमाण-पत्र प्राप्त होना चाहिए। 

सीटी (क्रू) के लिए 10वीं के साथ सम्बन्धित कार्य का एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा। 
एसआई पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 22 से 28 वर्ष के बीच, 
एसआई वर्कशॉप, हेड कॉन्सटेबल और सीची क्रू के लिए 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment