हेल्थ डेस्क: चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन अपना पैर पसार रहा हैं। अभी तक पूरी तरह से ख़त्म करने वाले दवा की खीज नहीं हो पायी हैं। लंदन के एक हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन स्कूल ने एक रियलटाइम मैप तैयार किया है, जिसमें तुरंत दुनियाभर में फैल रहे कोरोनावायरस के मरीजों की स्थिति दर्ज हो रही है। इससे ये पता चल पा रहा हैं की कोरोना वायरस दुनिया में अब तक का सबसे खतरनाक वायरस हैं। जो इंसान के लिए खतरनाक साबित हो रहा हैं।
पिछले दो-तीन दशकों में इबोला, सार्स और स्वाइन फ्लू को सबसे किलर वायरस माना गया लेकिन माना जा रहा है कि जिस तरह कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल रहा है और बड़े पैमाने पर चपेट में ले रहा है, उसके बाद कहा जा रहा है कि ये अब तक का सबसे खतरनाक वायरस है। अभी ताकि इतने कम समय में इतनी मौत किसी वायरस से नहीं हुयी थी।
अगर खबरों पर गौर करें तो कोरोना वायरस दुनियाभर में 60,000 से ज्यादा लोगों को चपेट में ले चुका है. अकेले केवल चीन में इससे मौतों का आंकड़ा 1500 के आसपास पहुंच रहा है. चीन भरसक कोशिश के बाद भी इस पर काबू नहीं पा सका। वायरस चीन की सीमा को पार करता हुए 25 देशों में फैल चुका है. आने वाले समय में प्रभावित देशों की संख्या और बढ़ेगी. जबकि अब चीन में बीमारों की संख्या रोज हजारों की तादाद में बढ़ रही है।
0 comments:
Post a Comment