न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में प्राइवेट सेक्टर की बहुत सी कंपनी अपने कर्मचारियों को अच्छी सैलरी देती हैं। साथ ही साथ उन्हें कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान करती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन टॉप कंपनी के बारे में जो कंपनी देश में सबसे ज्यादा सैलरी देती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
रैंडस्टैड इंडिया के शोध एवं विश्लेषण विभाग रैंडस्टैड इनसाइट्स के अनुसार बेंगलूरू में सभी स्तरों और कार्यों पर पेशेवरों का वार्षिक वेतन पैकेज औसतन 10.8 लाख रुपए है। इस शहर में काम करने वाले लोगों की सैलरी और शहरों के मुकाबले सबसे जैसा हैं।
इस सूची में बेंगलूरू के बाद पुणे (10.3 लाख रुपए), एन.सी.आर. और मुम्बई का नंबर आता है। यहां पेशेवरों को औसतन क्रमश: 9.9 लाख और 9.2 लाख रुपए सालाना का पैकेज दिया जाता है। इसके बाद चेन्नई (8 लाख), हैदराबाद (7.9 लाख) और कोलकाता (7.2 लाख रुपए) हैं।
अगर बात कंपनियों की करें तो दवा और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सभी स्तरों और कामकाजी क्षेत्र में औसतन 9.6 लाख रुपए का वेतन पैकेज दिया जाता है। वहीं देश में आईटी कंपनियां, विमानन कंपनियां और आटोमोबाइल कंपनी देश में सबसे ज्यादा सैलरी देती हैं।

0 comments:
Post a Comment