बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्तियां, जानें योग्यता और अंतिम तिथि

न्यूज डेस्क: असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बिहार के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 18 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। सभी नियुक्तियां सीधी भर्ती के आधार पर संस्थान के 38 विभागों में की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
पदों का नाम :     पदों की संख्या :
पैथोलॉजी/ लैब मेडिसन, पद : 01
माइक्रोबायोलॉजी, पद : 01
जनरल मेडिसिन, पद : 01 
रेडियो डायग्नोसिस, पद : 03
ट्रॉमा एंड इमरजेंसी, पद : 01 
नेफ्रोलॉजी, पद : 01 
मेडिकल ऑन्कोलॉजी/ हीमेटोलॉजी    , पद : 01 
एंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटोबॉलिज्म, पद : 01
कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, पद : 01
न्यूरो सर्जरी, पद : 01
सर्जिकल गेस्ट्रोएंटरोलॉजी, पद  : 01
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 01
नियोनैटोलॉजी, पद : 01
न्यूक्लियर मेडिसिन, पद : 02
न्यूरोलॉजी, पद : 01

योग्यता :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हो। साथ ही संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री यानी एमडी/ एमएस की डिग्री होनी चाहिए।  

वेतनमान : 15,600 से 39,100 रु.। ग्रेड पे 8000 रुपये। 

चयन प्रक्रिया : 
शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार पटना एम्स की वेबसाइट (www.aiimspatna.org) पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें। 

नौकरी का स्थान : बिहार, पटना 

0 comments:

Post a Comment