जड़ से खत्म हो जाएगी बवासीर(पाइल्स), ये है रामबाण इलाज

हेल्थ डेस्क: बवासीर की समस्या इंसान के लिए बहुत कष्दायक होता हैं। सही समय पर इसका इलाज ना कराने से ये समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती हैं। जिससे इंसान को काफी दर्द और जलन का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही साथ इससे इंसान की सेहत भी खराब हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे बवासीर के रामबाण इलाज के बारे में जिससे बवासीर(पाइल्स) की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
बवासीर(पाइल्स) का रामबाण इलाज। 

जामुन की गुठली। 
बवासीर(पाइल्स) को जड़ से खत्म करने के लिए आप जामुन की गुठली को सुखाकर पीस लें। रोजाना एक चम्मच की मात्रा में हल्के गर्म पानी या छाछ के साथ सेवन करने से खूनी बवासीर में लाभ मिलेगा। इससे बवासीर की समस्या खत्म हो जाएगी। 

हरड़ पाउडर। 
आयुर्वेद के अनुसार 1/2 चम्मच हरड़ पाउडर को रोजाना गुनगुने पानी के साथ लें। इससे कुछ समय में ही पाइल्स की समस्या दूर हो जाएगी।  साथ ही साथ शौच के दौरान होने वाले दर्द और जलन से भी छुटकारा मिल जायेगा। 

आंवला पाउडर। 
आंवला पाउडर को पानी के साथ रात भर मिट्टी के बर्तन में डालकर रख दें। सुबह चिरचिटा की जड़ और मिश्री मिलाकर पीएं। इससे भी बवासीर खत्म हो जाएगी। 

बड़ी इलायची। 
आयुर्वेद के अनुसार बवासीर के उपचार के लिए बड़ी इलायची बहुत कारगार उपाय है। इसे प्रयोग करने के लिए 50 ग्राम बड़ी इलायची को तवे पर रख कर अच्छी तरह से भून लें और फिर ठंडा करके इसे पीस लें। रोजाना खाली पेट इस चूर्ण का पानी के साथ सेवन करें। इससे बवासीर(पाइल्स) की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment