न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से छात्र बिहार BPSC की तैयारी करते हैं। लेकिन उनके अंदर इस चीज की चिंता बनी रहती हैं की बिहार BPSC के ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे बिहार BPSC के द्वारा बनने वाली ऑफिसर के सैलरी के बारे में ताकि लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
1 .Sub Divisional Magistrate (SDM), बिहार BPSC के द्वारा बनने वाले सबसे बड़ी अधिकारी SDM को शुरूआती समय में Rs. 53,100 रूपये प्रतिमाह 7th CPC के तहत मिलता हैं। साथ ही साथ इन्हे कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं।
2 .Anchal Padadhikari, बिहार BPSC के द्वारा बने इस ऑफिसर की शुरूआती सैलरी Rs 43,372 – Rs. 47,812/ रूपये प्रतिमाह होती हैं। साथ ही साथ इन्हे कई तरह की सुविधाएँ भी मिलती हैं।
3 .Sub Inspector की minimum salary of Rs 42,456/-, Rs 49,772/-, and Rs 61,382/- per month होती हैं।
4 .Assistant Superintendent .बिहार BPSC के द्वारा बने इस अधिकारी की सैलरी 35,472 – 39,876/- per month होती हैं।
5 .Deputy Superintendent, बिहार BPSC के द्वारा बने इस Deputy Superintendent की सैलरी Rs 61,472 – Rs. 71,968/ रूपये प्रतिमाह मिलती हैं।
0 comments:
Post a Comment