न्यूज डेस्क: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं तो आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे दिल्ली के कुछ ऐसे कोचिंग संस्थान के बारे में जो आईएएस की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट हैं। आप इन संस्थान में एडमिशन लेकर आईएएस की पूरी तैयारी कर सकते हैं। यहां हर प्रकार के सिविल एग्जाम की तैयारी कराई जाती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
अगर आप पिछले दस वर्षों के परिणामों का विश्लेषन करते हैं तो देखेंगे कि चयनित विद्यार्थियों का लिंक दिल्ली शहर से मिलेगा। इसका सबसे बड़ा श्रेय यहाँ पर मौजूद उच्च स्तरीय कोचिंग को जाता है, मुखर्जी नगर एवं राजेंद्र नगर जैसे इलाकों में आपको कई कोचिंग संस्थान नजर आयेंगे जो कि कुछ महीनों से लेकर पूरे वर्ष का कोर्स कराते हैं साथ ही ये संस्थान होस्टल सुविधा, खाने के सुविधा एवं 24 घंटे खुलने वाली लाइब्रेरी सुविधा भी प्रदान कराते हैं। यहां से आप आईएएस बनने का सपना आसानी से पूरा कर सकते हैं।
दिल्ली के टॉप कोचिंग संस्थान।
मुखर्जी नगर में आईएएस की तैयारी के लिए := दृष्टि आईएएस अकादमी, ए एल एस आईएएस संस्थान, चाणक्य अकादमी, खान आईएएस संस्थान, पतंजली आईएएस संस्थान, विजन आईएएस संस्थान, राव आईएएस संस्थान, श्रीराम आईएएस संस्थान इत्यादि।
आपको बता दें की राजेंद्र नगर में भी एक अन्य ख्याति प्राप्त संस्थान रवि वाजीराव है जो कि विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षण प्रदान करता है। यहां से हर साल छात्रों को सफलता मिलती हैं। आप चाहें तो यहां से भी आईएएस की तैयारी कर सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment