न्यूज डेस्क: अगर आप बिहार की राजधानी पटना में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की पटना के पार्कों और उद्धयानों के देखभाल और रखरखाव के लिए 1 हजार माली के पदों पर बहाली होगी. भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इस महीने में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन।
आपको बता दें की माली के पद पर चुने गए लोगों को हर महीने 25720 रुपये सैलरी दी जाएगी. मूल वेतन 18 हजार, महंगाई भत्ता 2160, एचआरए 2882, मेडिकल 1000 और टीए 1680 रुपये दिए जाएगे.
मिली जानकारी के अनुसार बहाल होने वाले माली के जिम्मे सभी महत्वपूर्ण आवासीय और गैर आवासीय भवन, राजभवन, विधान मंडल भवन, सचिवालय भवन, मुख्यमंत्री सचिवालय, आवासीय परिसर, न्यायधिशों, मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के आवासीय उद्धान और पार्क होगा. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment