न्यूज डेस्क: बिहार में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। क्यों की नीतीश सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग में 806 पदों को भरने का निर्णय लिया गया. बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के अंदर आने वाले 806 पदों के सृजन को मंजूरी मिली है. इन पदों में से 56 पदों को प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के मुख्यालय स्तर पर फ्लोटिंग पद के रूप में रखे जाने की मंजूरी मिली है. बहुत जल्द इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकती हैं।
आपको बता दें की चुनावी वर्ष से पहले सरकार का यह बड़ा फैसला माना जा रहा है. नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में मुजफ्फरपुर आरबीटीएस होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू कराने के लिए तीन विषयों के प्रोफेसर पद को भरने का निर्णय लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 150 पदों को भरने की मंजूरी मिली है. इस विभाग में उच्चवर्गीय लिपिक और निम्नवर्गीय लिपिक के 75-75 पदों के सृजन को मंजूरी मिली है. नौकरी की तलाश कर रहे युवा तैयारी में जुट जाएं। क्यों की इसी महीने से भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment