1: दुनिया का सबसे पहला और पुराना धर्म कौन सा है?
उत्तर: दुनिया का सबसे पुराना धर्म सनातन धर्म(हिंदू धर्म) है।
2 .किस देश की पहल से सार्क देशों द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति बनाये जाने की घोषणा की गई है।
जवाब- भारत
3 .साइमन कमीशन के बहिष्कार के दौरान लाठी चार्ज से किस नेता की मृत्यु हो गयी थी ?
जवाब - लाला लाजपत राय
4 .कौन-सा जानवर भूकंप को पहले महसूस कर लेता है?
जवाब- सांप, भूकंप को पहले महसूस कर लेता है।
5 - चौहान वंश की प्रारम्भिक राजधानी थी ?
उत्तर - अहिच्छत्रपुर
6 - किसने माउंट आबू के राजस्थान में विलय में महत्वपूर्ण योगदान दिया ?
उत्तर - गोकुलभाई भट्ट
7 - राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया ?
उत्तर - महाराव कोटा
8 - राजपूताना के किस शासक ने सभी रियासतों को मिलाकर एक संघ बनाने के लिए एक सम्मेलन बुलवाया ?
उत्तर - मेवाड़ महाराणा भूपाल सिंह
9 - मत्स्य संघ का निर्माण होने के बाद उसकी जनसंख्या कितनी हो गई थी ?
उत्तर - 18.38 लाख
10 - किस प्रशस्ति में मेवाड़ महाराणा अमर सिंह द्वारा मुगलों से की गई संधि का उल्लेख मिलता है ?
उत्तर - राज प्रशस्ति
0 comments:
Post a Comment