न्यूज डेस्क: बिहार परिवहन विभाग में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों को बहुत जल्द अच्छी खबर मिल सकती हैं। क्यों की परिवहन विभाग में इस साल के अंत तक 804 कर्मचारियों की बहाली होगी। इसमें 496 चलंत सिपाही, 212 प्रवर्तन अवर निरीक्षक व 90 एमवीआई के पद हैं।
मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने पिछले साल ही इन पदों पर बहाली के लिए संबंधित आयोग व पर्षद को वैकेंसी भेज दी गई है और बहाली प्रक्रिया शुरू हो गई है। 496 चलंत सिपाही की बहाली केन्द्रीय पुलिस चयन पर्षद कर रहा है और दो फरवरी को ही इसकी परीक्षा हो चुकी है। वाहन जांच के लिए पहले परिवहन विभाग होमगार्ड जवान पर निर्भर रहते थे। लेकिन विभाग ने चलंत सिपाही की बहाली के लिए अलग कैडर बनाया था। वहीं 212 प्रवतर्न अवर निरीक्षक की भर्त्ती बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग कर रहा है।
90 एमवीआई की बहाली बिहार लोक सेवा आयोग कर रहा है। पूर्व में एमवीआई की बहाली बिहार राज्य कर्मचारी चयन पर्षद से होती थी लेकिन इस बार बिहार लोक सेवा आयोग से इसकी बहाली होगी। आयोग ने वैकेंसी के अप्रूवल के लिए परिवहन विभाग के पास प्रस्ताव भेजा है। परिवहन विभाग से प्रस्ताव पर मंजूरी मिलते ही आयोग एमवीआई की बहाली के लिए वैकेंसी निकाल देगा। इसके बाद उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
परिवहन विभाग ने एमवीआई पदों की संख्या में भी बढ़ोतरी की है। बिहार में अभी एमवीआई के कुल 67 सृजित पद हैं जिनमें सिर्फ 36 एमवीआई ही कार्यरत हैं। विभाग ने 59 नए एमवीआई के पद सूजित किए हैं। यानी कुल मिलाकर 90 एमवीआई की बहाली होगी। इच्छुक उम्मीदवार समय समय पर इसके आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment