न्यूज डेस्क: भारत में किसी भी मुद्दे पर राजनीती होना शुरू हो जाती हैं। मोदी सरकार ने कोरोना वायरस से जंग के लिए कमर कस ली है। सरकार ने लोगों से घर पर ही रुकने को कहा है और संक्रमण से खुद को बचाने की अपील की है। वहीं नरेंद्र मोदी ने तो 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील कर दी है। पहली बार राहुल गांधी ने जनता कर्फ्यू पर चुप्पी तोड़ दी है।
आपको बता दें की मोदी ने देश की जनता से कहा है कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया जाए। इस दिन सभी लोग घर पर ही रहें और संक्रमण से खुद को बचाएं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऐसे लोगों की हौसला अफजाई के लिए भी कहा है कि जो इस संक्रमण से देश को बचा रहे हैं। मोदी ने ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए शाम 5 बजे ताली और थाली बजाने को कहा है।
राहुल गांधी ने दिया क्या बयान ?
राहुल गांधी ने पहली बार जनता कर्फ्यू पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा है कि छोटे और मध्यम व्यापारियों के साथ ही दिहाड़ी मजदूर इस वायरस से सबसे ज्यादा परेशान होंगे। राहुल गांधी बोले कि ताली बजाने से उनको सहायता नहीं मिलेगी। राहुल बोले कि ये हमारी अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। इसके लिए उन्होंने मोदी सरकार से बड़े आर्थिक पैकेज की मांग कर दी है।
0 comments:
Post a Comment