न्यूज डेस्क: प्रधानमंत्री देश का सबसे बड़ा पद होता हैं। देश में जो हैसियत प्रधानमंत्री की होती है, वही एक राज्य में मुख्यमंत्री की होती है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की भारत के कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भारत के प्रधानमंत्री से कहीं ज़्यादा सैलरी लेते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन मुख्यमंत्रियों के बारे में जिनकी सैलरी पीएम मोदी से ज्यादा हैं।
भारत सरकार के एक रिपोट के अनुसार तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री की सैलरी 4 लाख 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह है. इसके बाद दिल्ली के सीएम का नंबर है, जिसकी सैलरी 3 लाख 90 हज़ार रुपये है. गुजरात के सीएम का वेतन 3.21 लाख रुपये प्रतिमाह है. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों का वेतन 3 लाख रुपये प्रतिमाह से ज़्यादा है। इन राज्यों के मुख्यमंत्री की सैलरी पीएम मोदी से ज्यादा हैं।
इतना ही नहीं झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, गोवा, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों के सीएम की सैलरी भी पीएम मोदी से ज्यादा हैं। इन लोगों की सैलरी 2 लाख से 2.50 लाख के बिच में हैं।
अगर बात हम पीएम मोदी की करें तो वर्तमान समय में पीएम मोदी को 1.60 लाख प्रतिमाह सैलरी मिलती हैं। जो कई राज्यों के मुख्यमंत्री से कम हैं।
कैसे तय होती है सीएम की सैलरी।
आपको बता दें की यह पूरी तरह से राज्य की व्यवस्था और राजस्व की स्थिति से जुड़ा मामला है. देश के संविधान के आर्टिकल 164 में यह विचार है कि मुख्यमंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है. राज्य की विधानसभा के निर्वाचित सदस्य विधायकों और विधायक दल के नेता के वेतन की राशि को लेकर निर्णय ले सकते हैं.
0 comments:
Post a Comment