इन 9 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू, यहां देखें टाइमटेबल

न्यूज डेस्क: रेलवे झारखंड से अलग-अलग राज्यों के लिए 9 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही हैं। ये ट्रेने 20 अक्टूबर से चलना शुरू हो जायेगा। रेलवे के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों को चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

इन ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन।
1 .दक्षिण पूर्व रेलवे रांची रेल मंडल की ओर से हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस, हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलेगी।

2 .प्रत्येक दिन रांची-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस का परिचालन निर्धारित तारीख को होगा।

3 .रांची-जयनगर और रांची-पटना एक्सप्रेस का परिचालन भी 20 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

4 .वहीं टाटा नगर स्टेशन से टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। 

5 .टाटा-हावड़ा एक्सप्रेस प्रत्येक दिन चलेगी।

6 . टाटा-पटना निर्धारित तिथि पर चलेगी।

आपको बता दें की ये सभी ट्रेन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। इन ट्रेनों में स्पेशल ट्रेन का किराया लिया जाएगा। जो मंडल स्तर पर रेलवे वाणिज्य विभाग तय करेगी। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment