धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें नवरात्र में नौ दिन माँ दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती हैं। इस दिन मंत्रों के जाप करने से इंसान को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती हैं। साथ ही साथ जीवन के सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। आज इसी विषय में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे मंत्र के बारे में जिन मंत्रों का जाप नवरात्र में नौ दिन जरूर करें।
इन मंत्रों का जाप करें।
प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी।
तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति. चतुर्थकम्।।
पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च।
सप्तमं कालरात्रीति.महागौरीति चाष्टमम्।।
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:।
उक्तान्येतानि नामानि ब्रह्मणैव महात्मना:।।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवी के 9 रूपों का बखान शास्त्रों में इन श्लोकों द्वारा किया गया है। इसके जाप से जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं और इंसान को मनचाहा फल प्राप्त होता हैं। आप प्रतिदिन सुबह के समय स्नान करने के बाद इन मंत्रों का उच्चारण करें। इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी और जीवन में खुशहाली आएगी।
0 comments:
Post a Comment