न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग आईएएस की तैयारी करते हैं। बता दें की आईएएस एग्जाम का अंतिम चरण इंटरव्यू का होता हैं। इसमें उम्मीदवारों के IQ को चेक करने के लिए ट्रिकी सवाल पूछे जातें हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे सवाल के बारे में जिसका जवाब आप भी अपने अनुसार दे सकते हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से।
IAS इंटरव्यू में पूछे गए हैं ऐसे सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
1 .सवाल :दो जुड़वा बच्चे आर्दश और अनुपम मई में पैदा हुए, लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है। ये कैसे संभव है?
जवाब: क्योंकि की मई एक शहर का भी नाम है।
2 .सवाल : आप सुबह उठे और आप को पता चले कि आप गर्भवती है तो आप क्या करेंगी?
जवाब: आपको बता दें की आईएस के इंटरव्यू में जिस लड़की का सेलेक्शन हुआ था उसने जवाब में कहा की मैं बहुत खुश होंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी।
3 .सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब: क्योंकि वह रात में सोता है।
4 .सवाल : ट्रेन और एरोप्लेन में किसका इंजन ज्यादा मजबूत हैं।
जवाब : प्लेन का क्यों की इसका इंजन ज्यादा थ्रस्ट पैदा करता हैं।
5 .सवाल : क्या आप तीन लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं। बस शर्त केवल यह है की उसमें बुधवार ,शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब: यस्टरडे, टुडे और टुमारो बोल सकते हैं।
6 .सवाल: मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे ?
जवाब: आपको बता दें की आईएस के इंटरव्यू में जिसका सेलेक्शन हुआ था। उनका जवाब था कि "मेरी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment