ताइवान पर कब्जे के लिए घुसा चीन, अक्टूबर में 25 बार की कोशिश

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के इस दौर में पूरी दुनिया जहां आर्थिक संकट का सामना कर रहा हैं तो वहीं चीन अपने पड़ोसी देशों की सीमाओं को कब्ज़ा करने की प्लानिंग कर रहा हैं। जिससे एशिया में तनाव की स्थिति उत्पन हो गई हैं।

एक ताजा रिपोट के मुताबिक सिर्फ अक्टूबर महीने में चीन ने ताइवान की सीमा में 25 बार घुसने की कोशिश की हैं। चीन का सीधा मकसद ताइवान पर कब्ज़ा करने का हैं। दरअसल ताइवान अमेरिका से कई तरह के घातक और आधुनिक हथियार खरीद रहा हैं। जिसके कारण चीन बौखलाया हुआ हैं और वो ताइवान को बार-बार सैन्य कारवाई की धमकी दे रहा हैं।

द लिबर्टी टाइम्स के एक रिपोट के मुताबिक चीन ने ताईवान की सीमा में 25 बार घुसपैठ किया हैं। सबसे ज्यादा घुसपैठ की वारदात दक्षिण-पश्चिमी एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में देखने को मिला हैं। हालांकि हर बार उसे ताइवान की सेना ने खदेड़ दिया हैं।

आपको बता दें की चीन अपने सबसे घातक वाई-8 एंटी सबमरीन प्लेन से चीन में घुसने की कोशिश किया हैं। जानकार बताते हैं ये विमान समुद्र में सतह के ऊपर और पानी के नीचे की गतिविधियों को ट्रैक करने में माहिर हैं। चीन इस विमान से ताइवान की ताकत को चेक करना चाहता हैं।

0 comments:

Post a Comment