एक ताजा रिपोट के मुताबिक अमेरिका ताइवान को ऐसा हथियार देने जा रहा हैं। जिससे चीन को मिनटों में ढेर किया जा सकता हैं। इन हथियारों से ताइवान की सेना काफी ताकतवर हो जाएगी। बता दें की इन हथियारों को लेकर अमेरिका ने 1 अरब डॉलर की डील मंजूर की हैं। बहुत जल्द ताइवान को घातक अमेरिकी हथियार मिलना शुरू हो जायेगा।
खबर के अनुसार इस डील के तहत अमेरिका ताइवान को एफ- 16 फाइटर जेट के लिए एडवांस सेंसर, समुद्र में दुश्मन के युद्धपोतों को बर्बाद करने के लिए सुपरसोनिक लो एल्टिट्यूड मिसाइल और हैमर्स रॉकेट देगा। इन हथियारों से ताइवानी आर्मी चीन पर भरी पड़ सकती हैं।
आपको बता दें की अमेरिका पहले ही ताइवान को कई घातक हथियार दे चूका हैं। पिछले साल ही अमेरिका ने ताइवान को 66 एफ-16 लड़ाकू विमान देने की डील की थी। ये सभी हथियार ताइवान की सेना में शामिल होना शुरू हो गया हैं। जिससे ड्रैगन बौखलाया हुआ हैं।
0 comments:
Post a Comment