मिली जानकारी के अनुसार दुनिया में सबसे घातक इस स्टील्थ लड़ाकू विमान को अमेरिका के सैन डिएगो में मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन मीरामार में तैनात किया गया था। इसे बहुत दिनों के बाद ऑपरेशनल तैयारी के लिए उड़ान भरते हुए देखा गया हैं।
बता दें की अमेरिका इस लड़ाकू विमान की तकनीक को गुप्त रखता हैं। आज तक किसी भी देश को नहीं बेचा हैं। द ड्राइव की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सेना इस विमान से किसी सीक्रेट मिशन को अंजाम देने की तैयारी कर रही हैं। अमेरिकी एयरफोर्स इस प्लेन में कुछ बदलाव कर इसे फिर से बड़े मिशन के लिए तैयार किया जा रहा हैं।
दरअसल वर्तमान समय में चीन के साथ अमेरिका का विवाद तेज होता जा रहा हैं। इसी कारण से अमेरिका अपने सीक्रेट हथियारों को अपग्रेट कर रहा हैं। बता दें की एफ-117 नाइटहॉक फाइटर जेट को लॉकहीड मार्टिन ने 1981 में विकसित किया था। इसका इस्तेमाल अमेरिकी सेना गुप्त तरीकों से करती हैं।
0 comments:
Post a Comment