अंतरिक्ष में भी युद्ध के लिए भारत तैयार, चीन को मिलेगी सीधी मात

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में भारत की स्पेस टेक्नोलॉजी दुनिया में सबसे बेहतर मानी जा रही हैं। भारत अपने स्पेस पावर में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी कर रहा हैं। अगर चीन भारत के खिलाफ अंतरिक्ष में युद्ध छेड़ता हैं तो उसे वहां भी सीधी मात मिलेगी।

एक ताजा रिपोट के मुताबिक भारत ने अपनी अलग रक्षा अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (डीएसआरओ) बनाई है। बता दें की इस एजेंसी को स्पेस में युद्ध के लिए तकनीकों और प्रौद्योगिकियों को विकसित करने का काम सौंपा गया है ताकि स्पेस में भी दुश्मनों को धूल चटाया जा सके।

1 .स्पेस में अपनी ताकत को दिखाने के लिए भारत ने A-SAT मिसाइल सिस्‍टम का टेस्ट किया था और भारत ने स्पेस में किसी भी उपग्रह को मार गिराने की क्षमता हासिल की थी। 

2 .अमेरिका ने 1950 में WS-199A नाम से मिसाइल से अंतरिक्ष में USA-153 नाम के जासूसी उपग्रह को मार गिराया था। 

3 .रूस ने फरवरी 1970 में अमेरिका द्वारा फिर से परीक्षण शुरू किए जाने के बाद रूस ने 1976 में स्पेस युद्ध के लिए खुद को तैयार किया था।

4 .चीन ने जनवरी 2007 में A-SAT मिसाइल की सहायता से अपने खराब पड़े मौसम उपग्रह को नष्ट किया था और स्पेस पावर हासिल किया था।

0 comments:

Post a Comment