बिहार में फर्जी शिक्षकों पर होगी सख्त कारवाई, तैयार हुआ लिस्ट?

न्यूज डेस्क: बिहार में फर्जी तरीकों से नौकरी करने वाले शिक्षकों पर कानून का डंडा चल सकता हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इसको लेकर सरकार ने विभाग को आदेश दिया हैं की ऐसे शिक्षकों की लिस्ट तैयार करें जो फर्जी तरीकों से नौकरी कर रहे हैं।

खबर के मुताबिक पटना हाईकोर्ट ने राज्य भर में उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक, पुस्तकालय अध्यक्ष व प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2006 से 2014 तक नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से कराने के आदेश दिए थे।

बता दें की निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने फर्जी तरीकों से नौकरी करने वाले शिक्षकों पर कारवाई शुरू कर दी हैं। निगरानी जांच में बिहार के कई शिक्षकों के अंकपत्रों में गड़बड़ियां मिली हैं। ऐसे शिक्षकों पर केस दर्ज किया जा रहा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में जालसाजी कर नियुक्त हुए दो शिक्षकों पर जल्द ही जोगसर पुलिस कोर्ट में चार्जशीट फाइल की जाएगी। साथ ही साथ फर्जी तरीकों से नौकरी करने वाले इन शिक्षकों पर क़ानूनी कारवाई भी की जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment