बिहार में जमीन का रेट होगा आधे से भी कम, सरकार ने दिए आदेश

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना-बक्सर हाईवे (एनएच-30) के किनारे जमीन का रेट आधे से भी कम हो जायेगा। क्यों की सरकार ने यहां के जमीन को आवासीय घोषित कर दिया है।

खबर के मुताबिक पटना-बक्सर हाईवे (एनएच-30) के अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा आधे से भी कम हो गया है। क्यों की प्रशासन ने यहां के जमीन को आवासीय कहा है। अब लोगों को आवासीय जमीन के आधार पर मुआबजा मिलेगा।

आपको बता दें की जिला प्रशासन ने 2012 में यहां के जमीन को व्यावसायिक बताया था। लेकिन 2020 में कहा है की ये जमीन आवासीय है। इससे यहां का जमीन रेट कम हो जायेगा। बता दें की सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए जमीन अधिग्रहण के प्रकाशित अधिसूचना को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज करना शुरू कर दिया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इन इलाकों में आवासीय जमीन का मुख्य सड़क पर सर्किल दर 2.16 लाख रुपए और सहायक सड़क पर सर्किल रेट 1.76 लाख रुपए प्रति डिसमिल है। जबकि मुख्य सड़क पर व्यावसायिक जमीन की सर्किल रेट 4.05 लाख रुपए और सहायक सड़क पर जमीन की सर्किल रेट 3.60 लाख रुपए प्रति डिसमिल है।

0 comments:

Post a Comment