ज्योतिष के अनुसार जानें, करवा चौथ व्रत की शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

धर्म डेस्क: शास्त्रों के अनुसार इस बार करवा चौथ का व्रत 4 नवंबर को पड़ रहा हैं। यह व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। आज इसी विषय में ज्योतिष के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे करवा चौथ व्रत की शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में। तो आइये जानते हैं विस्तार से।

करवा चौथ की शुभ मुहूर्त।

ज्योतिष के अनुसार 4 नवंबर को शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त है। 

करवा चौथ की पूजा विधि।

ज्योतिष के मुताबिक यह व्रत केवल सुहागिनें या जिनका रिश्ता तय हो गया है, वही महिलाओं को रखनी चाहिए। यह व्रत सूर्योदय से चंद्रोदय तक निर्जल रखा जाता है। इस दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार के अन्य का सेवन नहीं करनी चाहिए।

व्रत करने वाली महिलाएं के लिए लाल वस्त्र पहनना सबसे अच्छा है। महिलाएं पीला वस्त्र भी पहना सकती हैं। इस दिन पूर्ण श्रृंगार करके शाम के समय चांद को देखकर व्रत खोलनी चाहिए। महिलाएं सच्चे मन से करवा चौथ का व्रत रखें इससे वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।

0 comments:

Post a Comment