मोदी सरकार ला सकती एक और राहत पैकेज, होगा लाभ ही लाभ

न्यूज डेस्क: देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार बड़े स्तर पर तैयारी कर रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से बहुत जल्द एक और राहत पैकेज का ऐलान किया जा सकता हैं। इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार सरकार इस पैकेज के तहत शहरी परियोजनाओं के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बढ़ावा दे सकती है। साथ ही कई सेक्टर को इस राहत पैकेज में शामिल कर सकती हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही हैं की मोदी सरकार आतिथ्य और पर्यटन इंडस्ट्री को सीधे मदद दे सकती हैं।

मोदी सरकार इस राहत पैकेज के तहत नौकरियों के अवसर बढ़ाने का प्लान तैयार कर रही हैं ताकि देश की बढ़ती बेरोजगारी पर रोक लगाया जा सके। बता दें की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संकेत दिए थे कि तीसरे राहत पैकेज का विकल्प खुला है।

मिली जानकारी के मुताबिक तीसरे पैकेज में मोदी सरकार का जोर टीयर-1 से लेकर टीयर-4  तक की परियोजनाओं पर होगा। इससे छोटे से बड़े शहरों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और छोटी-छोटी कंपनियों को भी आने बढ़ने में बल मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment