रेल यात्रियों को तगड़ा झटका, टिकट की कीमत होगी दोगुनी

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे प्‍लेटफॉर्म टिकट की कीमत को दोगुनी करने जा रहा हैं। जिससे यात्रियों को तगड़ा झटका लग सकता हैं और उनके पैकेट ढीले हो सकते हैं।

खबर के अनुसार इस समय देशभर के लगभग सभी प्‍लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं इंडियन रेलवे ने कहा था कि कुछ रेलवे स्टेशनों के 10 से 15 फीसदी स्टेशनों पर यूजर चार्ज लिया जाएगा।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव ने कुछ दिन पहले बताया था की एयरपोर्ट पर जिस तरह यात्रियों से यूजर चार्ज लिया जाता हैं। उसी तरह देश के कुछ रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को यूजर चार्ज देना होगा। इसे बहुत जल्द लागू किया जायेगा।

आपको बता दें की रेलवे वर्तमान में 121 रेलवे स्टेशनों पर यूजर चार्ज लागू करने जा रहा हैं। इससे यात्रियों के जेब और भी ढीले होंगे। रेलवे  यूजर्स डेवलपमेंट फीस स्कीम लागू करने की तैयारी कर रही हैं। बहुत जल्द इसकी घोषणा की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment