बिहार के अंचलों में होगी 487 अमीनों की तैनाती

न्यूज डेस्क: बिहार में भूमि सम्बंधित परेशानियों को दूर करने के लिए बिहार के अंचलों में 487 अमीनों की तैनाती की जाएगी। इसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द 487 अमीन राज्य के अंचलों में अपना योगदान देंगे।

खबर के मुताबिक कुछ दिन पहले राजस्व विभाग ने 487 अमीनों की बहाली की थी। इन अमीनों को  प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इनका ये प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है। अब बहुत जल्द इनकी तैनाती राज्य के अलग-अलग अंचलों में की जा सकती हैं।

बता दें की अप्रैल के पहले सप्ताह से इन्हे अंचलों में तैयात कर दिया जायेगा। अमीनों की संख्या कम रहने के कारण बिहार में कुछ अमीनों को दो से अधिक अंचलों का प्रभार मिला हुआ है। ऐसे में इन अमीनों की भर्ती होने से जमीन विवाद जल्द से जल्द हल किया जायेगा।

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि अंचलों में अमीनों की बहाली का असर भूमि विवादों की संख्या पर पड़ेगा। इससे बिहार में जमीन विवाद कम होंगे और लोगों को जमीन सम्बंधित समस्या का हल भी जल्दी मिल सकेगा। 

0 comments:

Post a Comment