यूपी पंचायत चुनाव का हुआ ऐलान, 4 चरणों में होंगे चुनाव

न्यूज डेस्क: यूपी में पंचायत चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया हैं। ये एलान राज्य चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में की हैं।

खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चार चरणों में कराये जाएंगे। पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल 2021 को होगा। वहीं दूसरा चरण  का मतदान 19 अप्रैल को, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा।

बता दें की राज्य चुनाव आयोग ने कहा है की 2 मई को मतगणना का काम किया जायेगा और इस दिन रिजल्ट भी आ जायेगा। राज्य चुनाव आयोग के इस ऐलान से उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे लोगों में हलचल मच गई हैं।

कब होगा नामांकन। 

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में पहले चरण का नामांकन 3 अप्रैल से 4 अप्रैल को होगा। वहीं दूसरे चरण का नामांकन 7-8 अप्रैल को होगा। जबकि तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा। वहीं चौथे चरण का नामांकन 17-18 अप्रैल को किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment