टेस्ट क्रिकेट के टॉप-5 सबसे युवा कप्तान, पहले की उम्र 20 साल।
1 .राशिद खान : टेस्ट क्रिकेट में राशीद खान दुनिया के सबसे युवा कप्तान मानें जाते हैं। बता दें की अफगानिस्तान बोर्ड ने राशिद खान को 20 वर्ष व 350 दिन की उम्र में उन्हें अफगानिस्तान टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था। जो की ये वर्ल्ड रिकॉड हैं।
2 .तातेंडा तायबू : टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में कप्तानी जिम्बाब्वे के तातेंडा तायबू को भी मिला हैं। जिम्बाब्वे बोर्ड ने तातेंडा तायबू को 20 वर्ष व 358 दिन की उम्र में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था।
3 .मंसूर अली पटौदी : सबसे युवा टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में भारत के मंसूर अली पटौदी भी शामिल हैं। इन्होने इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने 21 वर्ष व 77 दिन की उम्र में टेस्ट कप्तान बनाया था।
4 .वकार यूनिस: पाकिस्तान के वकार यूनिस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। इन्हे 22 वर्ष व 15 दिन की उम्र में पाकिस्तान बोर्ड ने टेस्ट कप्तान बनाया था।
5 .ग्रीम स्मिम: दक्षिण अफ्रीकी के ग्रीम स्मिथ इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। बता दें की ग्रीम स्मिथ को 22 वर्ष व 82 दिन की उम्र में दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने इन्हे कप्तानी दी थी।

0 comments:
Post a Comment