सरकारी नर्स बनने का सुनहरा मौका, नोटिश हुआ जारी, पे-स्केल 67700

न्यूज डेस्क: सरकारी नर्स बनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका हैं। क्यों की चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (CNCI), कोलकाता ने नर्स सहित कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिश जारी किया हैं। इच्छुक उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें।

पदों का नाम :   पदों की संख्या:

स्टाफ नर्स:       कुल 106 पद। 

स्पेशलिस्ट ग्रेड- I: कुल 14 पद। 

स्पेशलिस्ट ग्रेड- II: कुल 32 पद। 

योग्यता: चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (CNCI), कोलकाता के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं। इसकी पूरी जानकारी के लिए आप नोटिश को अच्छी तरह पढ़ें।

पे-स्केल: 67700 से 208700 प्रति माह। (पूरी जानकारी नोटिश से प्राप्त करें)

आवेदन की तिथि: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (CNCI), कोलकाता के इन पदों पर 19 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट : https://cnciexam.com/

आवेदन प्रक्रिया: चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (CNCI), कोलकाता के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन से पहले नोटिश  को जरूर पढ़ें। इससे आवेदन करने में आसानी होगी।

0 comments:

Post a Comment