खबर के मुताबिक ईयर ट्रैगिंग एक तरह का आधार कार्ड हैं। जो पशुओं के लिए बनाया गया हैं। बता दें की पशुओं के लिए सरकार की ओर जो भी योजनाए संचालित होती हैं। उन सभी योजनाओं का लाभ ईयर टैगिंग किए गए पशुओं को प्राप्त होता हैं।
बिहार में पशुओं को जरूर करवाएं ईयर टैगिंग, होंगे 5 बड़े फायदे।
1 .ईयर टैगिंग कराने से पशुओं को टीकाकरण आसानी से होता हैं। क्यों की इसका रिकॉड सरकार के पास मौजूद रहता हैं।
2 .जिन पशुओं का ईयर टैगिंग किया रहता हैं। उन पशुओं को पशु हेल्थ कार्ड बनवाना आसान हो जाता हैं।
3 .ईयर टैगिंग किये गए पशुओं को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मुफ्त मिलता हैं।
4 .इससे पशुओं के बिमा कराने में आसानी होती हैं।
5 .ईयर टैगिंग के द्वारा नस्ल और दुग्ध उत्पादन क्षमता की जानकारी लेना भी आसान हो जाता हैं।
0 comments:
Post a Comment