एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज सीएम नीतीश कुमार पटना में एक और फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। इससे लोगों को भीड़-भाड़ और जाम की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। साथ ही साथ लोगों को आने-जानें में भी आसानी होगी।
खबर के अनुसार नीतीश कुमार आज आर-ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। बता दें की इस फ्लाइओवर का निर्माण करीब 104 करोड़ रुपये की लागत से 2015 में शुरू हुआ था। ये फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है।
इस फ्लाइओवर को शुरू होने से पटना के लोगों को बहुत राहत मिल जाएगी। उन्हें जाम की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा। लोग आर ब्लॉक की तरफ से मीठापुर, कंकड़बाग और गांधी मैदान की तरफ आसानी से जा सकेंगे। वहीं कंकड़बाग, गांधी मैदान व मीठापुर की ओर से विधानसभा, एयरपोर्ट व वीरचंद पटेल पथ पर आसानी से जा सकेंगे।

0 comments:
Post a Comment