बिहार के 5 जिलों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: होली के मौके पर देश के विभिन्न राज्यों से काफी मात्रा में लोग बिहार आ रहे हैं। जिसके कारण बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से साथ बढ़ने लगा रहा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण बिहार में तेज गति के साथ बढ़ा हैं।

खबर के मुताबिक बिहार के पटना, गया, अररिया, पश्चिमी चंपारण और भागलपुर में कोरोना संक्रमण काफी सेंसिटिव होता जा रहा है। इन पांच जिले के लोगों को सावधान रहने की जरुरत हैं। साथ ही साथ संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना गाइडलाईन के नियमों का भी पालन करना अनिवार्य हैं।

बता दें की बुधवार को पटना में जहां 24 घंटे में 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं गया में 11 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि अररिया में 10 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। वेस्ट चंपारण में 9 नए मामले सामने आए हैं। वहीं भागलपुर में 8 नए मामले सामने आये हैं।

स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठा रही हैं। साथ ही साथ लोगों से मास्क लगाने तथा कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करने की अपील कर रही हैं। ताकि लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। 

0 comments:

Post a Comment