पटना, गया, भागलपुर, मुंगेर में एक कट्ठा में कितना स्क्वायर फ़ीट

न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। बता दें की बिहार में में 1 एकड़ में अलग अलग स्थान पर अलग अलग कट्ठा होता है । ये अंतर एक जिला में भी कई स्थान पर अलग अलग संभव है । आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की पटना, गया, भागलपुर, मुंगेर में एक कट्ठा में कितना स्क्वायर फ़ीट जमीन मिल रहा हैं। 

पटना, गया, भागलपुर, मुंगेर में एक कट्ठा में कितना स्क्वायर फ़ीट। 

मुंगेर जिला में 1 कट्ठा = 3.125 डिसमिल (=1361.25 वर्गफीट)

भागलपुर में 1 कट्ठा = 1.625 डिसमिल (720 वर्गफीट)

पटना में 1 कट्ठा = 1 कठ्ठा आम तौर पर 1361 स्क्वायर फीट के बराबर होता हैं। लेकिन कुछ इलाकों में 720 वर्गफीट जमीन मिल रहा हैं।

गया में 1 कट्ठा = 3.125 डिसमिल (=1361.25 वर्गफीट)

बता दें की ये जानकारी हमने एक औसत माप के आधार पर बताई हैं। इसलिए एक जिला में भी कई स्थान पर अलग अलग स्क्वायर फ़ीट संभव है। इसलिए अगर आप जिस इलाके में जमीन खरीद रहें हैं उस इलाके के अमीन से इसके बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में, एक कट्ठा 750 स्क्वायर फीट से 2000 स्क्वायर फीट तक भिन्न होता है इसके अलावा यह क्रमशः लंबाई 32 और चौड़ाई 30 फुट हो सकता है।

0 comments:

Post a Comment