खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में 3 ई-सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया हैं। इससे खास कर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने किसी मुकदमे की जानकारी के लिए बार-बार कोर्ट आने की जरुरत नहीं होगी। वो घर बैठे ही अपने मुकदमे की कारवाई जान सकते हैं।
बता दें की मंगलवार से पटना हाईकोर्ट, पटना सिविल कोर्ट और मसौढ़ी पंचायत के लखनौर गांव में ई-सेवा केंद्र की शुरुआत हो गई है। खबर के अनुसार राज्य के अन्य जिलों में भी बहुत जल्दी ही ऐसे ई-सेवा केंद्रों की शुरुआत की जाएगी।
ई-सेवा केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के लोग अपने मुकदमे के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उन्हें ई-फाइलिंग की भी सुविधा भी मिलेगी। इससे लोगों को कई तरह के लाभ प्राप्त होंगे और इससे उनकी परेशानी भी कम होगी।

0 comments:
Post a Comment