खबर के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा है की सरकारी कर्मियों से आर्थिक भार कम करने तथा सुरक्षित प्रसव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह खास पहल की है। इससे कर्मचारियों और अधिकारियों को फायदा होगा।
बता दें की बिहार स्वास्थ्य विभाग दो संतानों के जन्म का खर्चा उठाएगी। सिजेरियन हो या नार्मल डिलेवरी दोनों तरह के प्रसव से बच्चे के जन्म लेने पर प्रसव के दौरान होने वाले खर्च की चिकित्सा प्रतिपूर्ति स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाएगी।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले से राज्य के सरकारी कर्मियों को काफी लाभ मिलेगा। साथ ही साथ प्रसव के दौरान होने वाले खर्च से भी उन्हें राहत मिलेगी।

0 comments:
Post a Comment