बिहार में बढ़ा बस का किराया, जानें कितना देना होगा भाड़ा

न्यूज डेस्क: बिहार में बस से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 14 मार्च 2021 की रात्रि से बसों का भाड़ा 20 फीसदी बढ़ जायेगा। यहां के लोगों को अब पहले से ज्यादा बस किराया देना होगा।

खबर के मुताबिक डीजल के दाम में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने बस किराया को बढ़ाने का फैसला लिया हैं। इसके लिए सूचना भी जारी कर दिया गया हैं। लोगों को 14 मार्च की मध्य रात्रि से बढ़े हुए किराये के मुताबिक भाड़ा देना होगा।

पटना से सिकटा का भाड़ा  नन एसी 300 और एसी 350 रुपये। 

मुजफ्फरपुर से पटना का भाड़ा नन एसी 130  और एसी 150 रुपये।

मुजफ्फरपुर से हाजीपुर का भाड़ा नन एसी 100 और एसी 130 रुपये। 

मुजफ्फरपुर से दरभंगा का भाड़ा नन एसी 100 और एसी 120 रुपये। 

मुजफ्फरपुर से बेगुसराय का भाड़ा नन एसी 165 और एसी 190 रुपये 

मुजफ्फरपुर से सीवान का भाड़ा नन एसी 240 और एसी  265 रुपये।

मुजफ्फरपुर से बेतिया का भाड़ा नन एसी 190  और एसी 230  रुपये। 

मुजफ्फरपुर से रक्सौल का भाड़ा नन एसी 190 और एसी 230 रुपये। 

मुजफ्फरपुर से बरुराज का भाड़ा नन एसी 55 और एसी 65 रुपये।

मुजफ्फरपुर से भिट्ठामोड़  का भाड़ा नन एसी 160 और एसी 180 रुपये। 

मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी का भाड़ा  नन एसी 100 और एसी 120 रुपये।

मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर का भाड़ा नन एसी 100 और एसी 120 रुपये।

मुजफ्फरपुर से बेगूसराय  का भाड़ा नन एसी 165 और एसी 190 रुपये।

मुजफ्फरपुर से मोतिहारी का भाड़ा नन एसी 120 और  एसी 140 रुपये। 

समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर का भाड़ा नन एसी 100 और एसी  120 रुपये। 

0 comments:

Post a Comment