बिहार में आज से वाहन चेकिंग अभियान, लगेगा भारी जुर्माना

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि की 25 मार्च से पटना में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा।

खबर के मुताबिक पटना के ट्रैफिक SP अमरकेश दारपीनेनी के अनुसार शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर यह अभियान चलाया जाएगा। जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगे उन लोगों पर कारवाई की जाएगी। साथ ही साथ जुर्माना भी वसूल किया जायेगा।

बता दें की पटना में ये विशेष वाहन चेकिंग अभियान 10 दिनों तक चलेगा। इसके लिए जगह-जगह पुलिस जवान मुश्तैद रहेंगे और सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों पर नजर रखेंगे। बगैर परमिट के ऑटो और टेम्पो चलाने वालों पर भी कारवाई होगी।

कितना लगेगा जुर्माना। 

बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 5000 रुपए  का जुर्माना।

रांग साइड गाड़ी चलाने वालों पर 5000 रुपए का जुर्माना 

टूव्हीलर गाड़ी पर ट्रिपल बैठने पर 1000 रुपए का जुर्माना।

गलत तरीके से गाड़ी की पार्किंग पर 500 रुपए का जुर्माना

बैठने वालों द्वारा हेलमेट नहीं पहने पर 1000 रुपए का जुर्माना। 

ड्राइवर और पैसेंजर द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1000 रुपए का जुर्माना।

टू व्हीलर गाड़ी चलाते समय हेलमेट नहीं लगाने पर 1000 रुपए का जुर्माना।

0 comments:

Post a Comment