बिहार में बिना मास्क पकड़े जाने पर लगेगा भारी जुर्माना

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हिये सरकार अलर्ट हो गई हैं। साथ ही साथ लोगों को मास्क लगाने की सलाह दे रही हैं ताकि कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण को जल्द से जल्द रोका जा सके और लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।

मिली जानकारी के मुताबिक पटना जिला प्रशासन ने कड़ा फैसला लेते हुए मास्क चेकिंग अभियान के लिए आठ टीमों का गठन किया है। साथ हीं साथ ये सख्त आदेश दिया गया है की जो लोग बिना मास्क के दिखाई देते हैं उनपर जुर्माना लगाया जाये।

बता दें की पटना में मास्क चेकिंग अभियान के लिए गठित आठ टीमें जगह-जगह पर मास्क चेकिंग कर रही हैं। साथ ही साथ लोगों पर जुर्माना भी लगा रही हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया है ताकि लोगों की लापरवाही पर विराम लग सके। 

बिना मास्क के पकड़े जानें पर 50 रुपये जुर्माना लगाए जा रहे हैं। वही जिला प्रशासन ने कहा है की अगर कोई दूकानदार और ग्राहक बिना मास्क के दिखाई देता हैं तो दूकान सील की जा सकती हैं। इसलिए सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा।

0 comments:

Post a Comment