जानें कब होगा बिहार पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोग लंबे समय से पंचायत चुनाव का इंतजार कर रहें हैं लेकिन अभी तक पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हो पाया हैं। हालांकि बिहार चुनाव आयोग पंचायत चुनाव की तैयारी करीब-करीब पूरी कर लिया हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले महीने में किया जा सकता हैं। इसको लेकर बिहार चुनाव आयोग तैयारी में जुटा हुआ हैं। जैसे ही आयोग को EVM खरीद की अनुमति मिल जाएगी चुनाव का ऐलान किया जायेगा।

बता दें की केंद्रीय चुनाव आयोग से बिहार चुनाव आयोग को EVM खरीदने की अनुमति नहीं मिली हैं। इसकी अनुमति को लेकर बिहार चुनाव आयोग ने पटना हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। जिस अपील पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसे आपस में मिलकर सहमति बनाने को कहा था।

खबर के मुताबिक जैसे ही केंद्रीय चुनाव आयोग बिहार चुनाव आयोग को हरी झंडी देती हैं। वैसे ही EVM की खरीद की जाएगी और चुनाव का भी ऐलान कर दिया जायेगा। उम्मीद की जा रही हैं की होली बाद चुनाव का ऐलान हो सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment